‘हेलेन’ तूफान ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है. इससे कई पेड़ उखड़ गए हैं और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. तूफान के कारण एक मकान पर पेड़ गिर जाने के कारण वहां रह रही एक महिला, उसके एक महीने के जुड़वां बच्चे तथा एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान के दौरान तीन अग्निशमन कर्मियों की भी मौत हो गई.
‘एसोसिएटेड प्रेस’ की गणना अनुसार, ‘हेलेन’ तूफान के कारण फ्लोरिडा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलाइना, दक्षिण कैरोलाइना और वर्जीनिया में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं. तूफान ‘हेलेन’ के कारण दक्षिणी जॉर्जिया के कुछ अस्पतालों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. यह भी पढ़ें : Israel Lebanon War: अमेरिका को बेरूत हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी- जो बाइडेन
JUST IN: Entire home seen floating away in Asheville, North Carolina as tropical storm Helene demolishes the state.
The situation is so bad that a 7:30 p.m. to 7:30 a.m. curfew is now in effect.
The city is facing what experts are calling a 1 in 1000-year event with the… pic.twitter.com/WNNmRGnqxe— Collin Rugg (@CollinRugg) September 27, 2024
Heartbreaking scene as catastrophic storm surge leaves Horseshoe Beach, Florida destroyed. Almost every house sustained damage. @MyRadarWX #Hurricane #Helene pic.twitter.com/LcfXADRnEB— Jordan Hall (@JordanHallWX) September 27, 2024
फ्लोरिडा के बिग बेंड गांव में बृहस्पतिवार देर रात ‘हेलेन’ तूफान ने दस्तक दी थी. उस दौरान तूफान की अधिकतम रफ्तार 225 किलोमीटर प्रति घंटा थी. ‘मूडीज एनालिटिक्स’ ने बताया कि तूफान के कारण 15 से 26 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के नुकसान की आशंका है.