नयी दिल्ली, 28 जुलाई : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,59,321 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 44 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, दैनि/hindi.latestly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html" title="https://hindi.latestly.com/socially/photos/the-laughter-echoed-again-in-sidhu-moosewalas-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html"> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर