देश की खबरें | तेलंगाना में कोविड-19 के 431 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक मामले आए हैं।

हैदराबाद, 24 मार्च तेलंगाना में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक मामले आए हैं।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3.04 लाख हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि 23 मार्च रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 431 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि दो और कोविड-19 मरीजों की मौत होने से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,676 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक इस समय राज्य में 3,352 मरीज उपचाराधीन हैं।

बृहद हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 111 नए मामले आए हैं जबकि मेडचल-मल्काजगिरी में 37 और रंगारेड्डी जिले में 31 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

तेलंगाना के कुछ स्कूल में कोविड-19 के मामले आने के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार से चिकित्सा महाविद्यालयों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

बुलेटिन के मुताबिक, 23 मार्च को राज्य में 70,280 नमूनों की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 97.89 लाख नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 228 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिला कर अब तक 2,99,270 मरीज कोविड-19 महमारी से उबर चुके हैं। ,

राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.34 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 0.55 प्रतिशत है । राष्ट्रीय स्तर पर यह दर क्रमश: 95.5 प्रतिशत एवं 1.4 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\