खेल की खबरें | चैम्पियंस लीग शुरु होने के 425 दिन मिलेगा नया चैम्पियन, पीएसजी-बायर्न के बीच फाइनल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस के कारण इसके प्रारूप में भी कुछ बदलाव भी किया गया। फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा जबकि पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख अपने रिकार्ड में और सुधार करना चाहेगी।

कोरोना वायरस के कारण इसके प्रारूप में भी कुछ बदलाव भी किया गया। फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका होगा जबकि पांच बार की चैम्पियन बायर्न म्यूनिख अपने रिकार्ड में और सुधार करना चाहेगी।

इसका फाइनल पहले मई में इस्तांबुल में खेला जाना था लेकिन कोविड-19 कारण अब लिस्बन इसकी मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: KXIP ने नए कप्तान केएल राहुल का वीडियो शेयर कर पूछा, तूहड्डा की हाल है पंजाबियों?.

कोरोना वायरस के कारण मैदान में कुछ सौ लोग ही मौजूद होंगे जिसमें खिलाड़ी और मैच अधिकारी भी शामिल है। लिस्बन के मैदान में इस फाइनल से पहले स्टेडियम में जाने वाले सभी की कोविड-19 जांच होगी।

इससे पहले कभी भी इस यूरोपीय चैम्पियनशिप के मुकाबलों को खाली स्टेडियम में नहीं खेला गया था।

यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: शिखर धवन मैदान में उतरने के लिए बेकरार, इस तरह होटल में बिता रहे हैं दिन, देखें वीडियो.

पीएसजी के साथ आठ साल से जुड़े मार्को वेर्राटी ने कहा, ‘‘ इस क्लब के इतिहास और फुटबॉलर के तौर पर यह हमारी जिंदगी के सबसे अहम 90 मिनट होंगे।’’

पीएसजी ने इस खिताब के सपने को पूरा करने के लिए टीम में खिलाड़ियों पर भारी भरकम निवेश किया जिसमें रिकार्ड रकम के साथ ब्राजील के नेमार को क्लब के साथ जोड़ना शामिल है।

बायर्न की टीम 2013 में चैम्पियन बनने के बाद चार बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\