![देश की खबरें | बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान देश की खबरें | बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
पटना/पूर्णिया, 10 जुलाई बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक लगभग 42.19 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती आठ घंटों में 42.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे संपन्न होगा। तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे।
रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है।
रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। अब रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं।
रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, विपक्षी महागठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) का नेतृत्व कर रहीं राजद उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)