देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 419 नए मामले,पांच लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 419 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 19,439 हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई।
पुडुचेरी, 12 सितंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 419 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 19,439 हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पांच लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 370 हो गई।
पिछले 24 घंटे में जिन पांच मरीजों की मौत हुई है, उनमें से अधिकतर पहले से ही अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे और 42 से 71 साल की उम्र के थे।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,792 नमूनों की जांच में 419 में संक्रमण की पहचान हुई है। इस बीच, 455 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली है।
उन्होंने बताया कि अब तक 95,919 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 74,136 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
मोहन कुमार ने बताया कि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.90 फीसदी और 73.24 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि यहां संक्रमण के कुल 19,436 मामले हैं जिनमें से 4,831 मरीजों का इलाज चल रहा है औऱ 14,238 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
शनिवार को आए नए 416 नए मामलों में से 380 पुडुचेरी, जबकि कराईकल से 15, यानम से 24 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)