देश की खबरें | पुडुचेरी में सामने आये कोविड-19 के 41 नये मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के और 41 मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पपतिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,561 हो गये।

पुडुचेरी , 18 नवंबर पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के और 41 मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पपतिवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,561 हो गये।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2820 नमूनों की जांच के बाद इन नये रोगियों का पता चला। पुडुचेरी में 24, कराइकल में 10, यनम में पांच और माहे में दो नये मामले सामने आये।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के किसी भी मरीज की जान नहीं गयी और मृतक संख्या 1867 बनी रही।

श्रीरामुलू के अनुसार फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 326 मरीजों का उपचार चल रहा । पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 मरीजो को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिसके साथ ही अबतक 1,26,368 मरीज ठीक हो चुके हैं।

निदेशक के मुताबिक संक्रमण दर 1.45 फीसद है जबकि मृत्युदर 1.45 फीसद एवं मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.29 फीसद है।

केंद्रशासित प्रदेश में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 11,69,082 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 7,35,970 को पहली खुराक तथा 4,33,112 को दूसरी खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\