लखनऊ, 14 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 41 और लोगों की मौत हो गई तथा 2778 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6507 हो गई है।
यह भी पढ़े | Unlock 5: दिल्ली में कल से खुलेंगे सिनेमा हॉल, सरकार द्वारा जारी इन नियमों का करना होगा पालन.
बुधवार को सबसे ज्यादा सात मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा वाराणसी में चार, गोरखपुर और मथुरा में तीन-तीन, मेरठ, आगरा, जौनपुर और चंदौली में दो-दो, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, बाराबंकी, कुशीनगर, हरदोई, गाजीपुर, बुलंदशहर, बहराइच, सोनभद्र, कन्नौज, शामली, एटा तथा बलरामपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2778 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 279 मामले राजधानी लखनऊ में आए हैं। इसके अलावा गोरखपुर में 173, प्रयागराज में 151, गाजियाबाद में 149, गौतम बुद्ध नगर और मेरठ में 139-139 तथा वाराणसी में 100 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़े | एसपी नेता मुलायम सिंह यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए: 14 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में इस वक्त 36,898 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,62,473 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1,23,55,046 नमूने जांचे जा चुके हैं।
प्रदेश में अब तक कोविड-19 के कुल 4,44,711 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 4,01,306 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY