रायपुर, तीन जुलाई छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3065 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 40 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कांकेर जिले से आठ, रायपुर से सात, बिलासपुर और बलरामपुर से छह-छह, दंतेवाड़ा से पांच, जगदलपुर और
नारायणपुर से तीन-तीन तथा राजनांदगांव जिले से दो व्यक्ति शामिल हैं। मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
कांकेर जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सका अधिकारी जगजीवन राम उइके ने बताया कि जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आठ जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। सभी बल के अलग अलग बटालियन से हैं।
यह भी पढ़े | असम: अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार.
उइके ने बताया कि बीएसएफ के ये जवान जिले के अंतागढ़ के पृथक केन्द्र में थे। जब इनके नमूनों की जांच की गई तब इनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
भिलाई स्थित बीएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बीएसएफ के 70 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें से 28 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य0-new-cases-of-corona-virus-infection-in-chhattisgarh-r-585617.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">