देश की खबरें | बंगाल में कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत, संक्रमण के 2,341 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 26 जुलाई पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 से 40 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,372 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा बोले- 70 साल के इतिहास में पहली बार मंत्रिमंडल फ्लोर टेस्ट देना चाहता है, लेकिन मंजूरी नहीं मिल रही.

इसके मुताबिक, 40 मौत के मामलों में से 39 मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।

राज्य में 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 2,341 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 58,718 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी अस्पतालों से प्राइवेट अस्पतालों को 20 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्लाज्मा मिलेगा: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, मौत के नए मामलों में से कोलकाता में 17, हावड़ा में नौ, उत्तरी 24 परगना में पांच, दक्षिण 24 परगना में चार, हुगली और दार्जिलिंग में दो-दो जबकि उत्तर दिनाजपुर में एक मरीज की मौत हुई।

वहीं, रविवार को सामने आए नए मामलों में से कोलकाता में 648, उत्तरी 24 परगना में 542, हावड़ा में 291, दक्षिण 24 परगना में 133, हुगली में 127 और दार्जिलिंग में 123 मामले सामने आए।

बाकी 477 नए मामले राज्य के अन्य जिलों में सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या 19,595 हो गई। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 2,097 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर सुधरकर 64.29 प्रतिशत हो गई।

पश्चिम बंगाल में अब तक 37,751 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शनिवार से कुल 16,045 नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)