बांग्लादेश में नौका में आग लगने से 40 लोगों की मौत

दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में तीन मंजिला नौका में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग झुलस गए. नौका में करीब 800 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ढाका, 24 दिसंबर : दक्षिणी बांग्लादेश में शुक्रवार तड़के सुगंधा नदी में तीन मंजिला नौका में आग लगने से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग झुलस गए. नौका में करीब 800 लोग सवार थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि ढाका से बारगुना जा रही नौका एमवी अभिजन-10 के इंजन कक्ष में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार तड़के तीन बजे आग लग गई. कई यात्री अब भी लापता हैं. दमकल के एक अधिकारी ने स्थानीय चैनल को बताया ‘‘नदी से नौ शव निकाल लिए गए हैं. घटना में झुलस चुके 72 यात्रियों को बारिशाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’ टेलीविजन चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि कुछ लोगों की मौत आग से झुलसने से हुई जबकि कुछ की मौत नदी में डूबने से हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘आग लगने के समय कई यात्री सो रहे थे...धुआं के कारण दम घुटने, झुलसने और डूबने से कई यात्रियों की मौत हुई.’’ प्रत्यक्षदर्शियों ने संवाददाताओं को बताया कि नौका में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और अधिकतर लोग विस्तारित सप्ताहांत पर अपने परिवारों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए घर जा रहे थे. अधिकारियों ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और तीन दिन में रिपोर्ट सौंपी जाएगी. घायलों की बड़ी संख्या के कारण बचावकर्मियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. नौका में आग लगने के बाद लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए. दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. बारिशाल दमकल सेवा के उप निदेशक कमालउद्दीन भुइयां ने बताया कि झलकथी जिले से गुजरने के दौरान संभवत: नौका के इंजन कक्ष से आग की शुरुआत हुई.

अग्नि सेवा नियंत्रण कक्ष ने एक बयान में कहा, ‘‘सूचना मिलने पर बारिशाल मंडल दमकल सेवा एवं नागरिक रक्षा के उप निदेशक कमालउद्दीन भुइयां की अगुवाई में 15 अग्निशमन वाहन तीन बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे और पांच बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया.’ समाचारपत्र ‘डेली स्टार’ ने घटना में बाल-बाल बचे व्यक्ति सैदुर रहमान के हवाले से अपनी खबर में बताया, ‘‘तड़के तीन बजे नौका के इंजन कक्ष में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने पूरी नौका को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान नौका गबखान पुल के पास पहुंच रही थी.’’ यह भी पढ़ें : दिल्ली में लड़की के साथ भागने पर शख्स को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला

उन्होंने कहा, ‘‘नौका में बच्चों और बुजुर्गों सहित कई यात्री सवार थे. इनमें से कई यात्रियों ने नदी में कूदकर अपनी जान बचाई.’’ रहमान ने कहा, ‘‘कुछ जलने की गंध आने पर मैं वीआईपी केबिन से बाहर आया और देखा कि वहां आग लगी है. इसके बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला नदी में कूद गए और हमने तैर कर अपनी जान बचाई.’’ बांग्लादेश में पिछले साल जून में 100 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रही एक नौका की दूसरी नौका से टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी. फरवरी 2015 में एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण 78 लोगों की मौत हुई थी.

Share Now

\