गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 395 नए मामले, 25 लोगों की मौत
जमात

अहमदाबाद, 19 मई गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 395 नए मामले सामने आए और इस वायरस की चपेट में आने से प्रदेश में 25 लोगों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य में ताजा मामलों के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12,141 हो गयी है और कोविड—19 के कारण अब तक 719 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण से बेहद प्रभावित अहमदाबाद में मंगलवार को 21 लोगों की मौत हुई।

अहमदाबाद के अलावा दो लोगों की मौत सूरत में हुई जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत अरावली और गांधीनगर में हुई।

वहीं संक्रमण से मुक्त हुए 239 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5,043 हो गई है। राज्य में अब इस वायरस से संक्रमित 6,379 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें से 49 नाजुक स्थिति में हैं।

मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में अब तक 1,54,674 नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 5,865 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई।

अहमदाबाद में नए 256 मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल 12,141 संक्रमितों में से 8,945 अहमदाबाद के हैं। अहमदाबाद में अब तक 576 लोगों की मौत हो चुकी है।

रवि ने बताया कि ताजा नए मामले 21 जिलों से सामने आए हैं जिनमें से 29 सूरत में, कच्छ में 21, ‍‍‍वडोदरा में 18 मामले सामने आए हैं। सूरत और वडोदार में क्रमश: 1,156 और 700 मामले हैं।

अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा के बाद सबसे ज्यादा मामले 190 गांधीनगर में, 114 भावनगर में, बनासकांठा में 86, आनंद में 83, राजकोट में 82, अरावाली में 82, मेहसाना में 80 और पंचमहल में 71 मामले हैं।

इसी बीच राज्य सराकर ने मंगलवार को बताया राज्य के निषिद्ध क्षेत्र में 31 लाख लोग हैं जिनमें से 13 लाख अहमदाबाद में, नौ लाख सूरत में और एक-एक लाख से ज्यादा गिर सोमनाथ और महिसागर जिले में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)