फिलीपीन में तूफान से 39 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. तूफान के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

तूफान के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोगों को बचाया गया है . हालांकि जलस्तर बहुत हद तक नीचे चला गया है. जिन स्थानों पर जलस्तर अधिक है वहां सेना लोगों को बचा रही है. आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ हुई आपातकालीन बैठक में सेना प्रमुख जनरल गिल्बर्ट गैपे (Gilbert Gape) ने कहा कि बचाव कार्य में जल और थल दोनों पर चल सकने वाले सैन्य वाहनों का उपयोग किया गया. जनरल गैपे ने कहा, “ हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं और नुकसान की समीक्षा करने में सहायता कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि 39 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लापता हैं. ‘वामको’ नामक तूफान मनीला के उत्तर में बुलकन और पंपंगा प्रांतों के बीच बुधवार की रात और बृहस्पतिवार सुबह टकराया. तूफान के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए और घरों को क्षति पहुंची.

यह भी पढ़े:  फिलीपींस में तूफान और मूसलाधार बारिश ने ली 9 लोगों की जान, आसपास के गांव प्रभावित.

प्रभावित क्षेत्रों के साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. फिलीपीन (Philippine) की पुलिस ने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को बचाया गया जिसमें राजधानी क्षेत्र के 41,000 निवासी शामिल हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\