देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 39 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,197 हुयी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में 39 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 2,197 हो गयी है। एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
चंडीगढ़, 29 मई पंजाब में 39 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 2,197 हो गयी है। एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि कपूरथला अस्पताला से तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है ।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अबतक 1949 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है । सूबे में अब 206 कोरोना मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में अब तक 42 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है जबकि एक मरीज की हालत नाजुक है ।
दूसरी ओर पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में आज कोरोना वायरस संक्रमण कोई नया मामला सामने नहीं आया ।
यहां जारी बुलेटिन के अनुसार केंद्रशासित क्षेत्र में कोविड—19 मरीजों की संख्या 289 है जिसमें से 189 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है जबकि चार मरीजों की मौत हो चुकी है ।
बुलेटिन के अनुसार, यहां 96 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)