मुंबई: कोरोना वायरस (Coornavirus) महामारी को रोकने को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) हर संभव कोशिश कर रही हैं. लेकिन राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. ऐसे ऐसे में राज्य सरकार परेशान हैं कि इस महामारी को रोकने के साथ ही लोगों की जान कैसे बचाई जाए. क्योंकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब तक 100 अंदर थी वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही हैं. दो दिन पहले जहां इस महामारी से एक दिन में 105 लोगों की जान गई थी. वहीं शुक्रवार को इस महामारी से 116 लोगों की जान गई.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र में शुक्रवार को 2682 नए मरीज पाए पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से 116 लोगों की जान भी गई हैं. इस तरफ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 62,228 हो गई है. वहीं गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2598 केस सामने आए थे और इस दौरान 85 लोगों की मौत हुई थी. यह भी पढ़े: Coronavirus in Maharashtra Police: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, 3 की मौत
Maharashtra records 116 deaths today, the highest number of deaths due to COVID-19 in a single day. 2,682 new #COVID19 positive cases have been reported today; taking the total number of cases to 62,228. Death toll stands at 2098: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/2t2T76oW85
— ANI (@ANI) May 29, 2020
पुणे में कोरोना से 24 घंटे में 11 की मौत:
302 new #COVID19 positive cases and 11 deaths have been reported in last 24 hours in Pune district. Total positive cases stand at 7314 and death toll is at 321: Dr Bhagawan Pawar, District Health Officer #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 29, 2020
महाराष्ट्र के साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ ही एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी 'धारावी' में सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं और सबसे ज्यादा मौते हो रही हैं. लेकिन राज्य सरकार के साथ ही बीएमसी के लिए अच्छी खबर हैं इस महामारी से धारावी में आज किसी मरीज की जान नहीं गई. ये और बात है कि कोरोना के 41 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं.