देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 388 नए मामले सामने आए, सात और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 18 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 388 नए मामले दर्ज किए गए जबकि सात और संक्रमितों की मौत हुई।

अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,705 हो गई है जिनमें से 1,833 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 225 संक्रमित कश्मीर घाटी के जबकि 163 मरीज जम्मू संभाग के हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में सबसे अधिक 92 नए मामले सामने आए जबकि 82 नए मरीजों के साथ श्रीनगर जिला दूसरे स्थान पर रहा।

उन्होंने बताया कि इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 4,244 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 464 और मरीजों के ठीक होने से संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,628 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में जिन सात लोगों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से चार मृतक जम्मू क्षेत्र के जबकि तीन मृतक कश्मीर घाटी के हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)