देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,861 नये मामले, दस की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गयी है। प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, सात सितंबर ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,861 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 1,27,892 हो गयी है। प्रदेश में इस संक्रमण के कारण दस लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 556 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 2,278 मामले पृथक—वास केंद्रों से आये हैं जबकि 1,583 व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण सं​क्रमण का शिकार हुये हैं ।

यह भी पढ़े | Delhi Violence: मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की रिमांड 10 सितंबर तक बढ़ी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में यह एक दिन का सर्वाधिक मामला है और इससे पहले छह सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक रोगी सामने आये थे और तब यह संख्या 3,810 थी ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के गंजम जिले में वायरस के कारण के तीन लोगों की मौत हुयी है जबकि बालासोर, खुर्दा, कटक, कालाहांडी, कोरापुट, नयागढ़ और रायगढ़ जिलों में एक—एक मरीज की मौत हुयी है।

यह भी पढ़े | 2 Babbar Khalsa International Terrorists Arrested: बब्बर खालसा इंटरनेशनल के 2 आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया अरेस्ट, कई बड़े नेता थे निशाने पर.

अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में अब तक कोविड—19 के कारण 207 लोगों की मौत हो चुकी है जो प्रदेश में किसी जिले में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुयी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 30,919 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 96,364 लोगों का सफल उपचार हो चुका है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\