देश की खबरें | पंजाब में 10 उपायुक्तों समेत 38 आईएएस अधिकारियों का तबादला
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 10 उपायुक्तों समेत 38 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्ति के आदेश जारी किए।
चंडीगढ़, 12 सितंबर पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 10 उपायुक्तों समेत 38 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्ति के आदेश जारी किए।
एक आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी शौकत अहमद पर्रे को बठिंडा का उपायुक्त (डीसी) नियुक्त किया गया है।
इसके अनुसार साक्षी साहनी को घनश्याम थोरी के स्थान पर अमृतसर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जिन्हें विशेष सचिव, स्वास्थ्य का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि प्रीति यादव को पटियाला का उपायुक्त बनाया गया है।
आदेश के अनुसार जितेंद्र जोरवाल को लुधियाना का उपायुक्त तथा दीपशिखा शर्मा को फिरोजपुर का उपायुक्त बनाया गया है। वह राजेश धीमान की जगह लेंगे, जिन्हें एसबीएस नगर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।
बयान के अनुसार संदीप ऋषि को संगरूर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि अमरप्रीत कौर सिद्धू को फाजिल्का के उपायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिंदिता मित्रा को सचिव, सहकारिता के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले मित्रा चंडीगढ़ नगर निगम की आयुक्त के पद पर तैनात थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)