देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,792 नये मामले सामने आये

तिरुवनंतपुरम, 27 फरवरी केरल में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,792 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 10,56,498 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,182 हो गई है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को इस बीमारी से 4,650 और लोग स्वस्थ हो गये, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 10,01,164 हो गई है।

राज्य में इस समय 50,514 लोगों का इलाज चल रहा है।

मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन से आया कोई भी व्यक्ति इस महामारी से संक्रमित नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 73,710 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 5.14 प्रतिशत रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)