बेंगलुरू, 17 जुलाई कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,693 नए मामले सामने आए वहीं 115 मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55,115 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | अंडमान निकोबार में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप : 17 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इस बीच बीमारी से उबर जाने के बाद दिन में 1,028 मरीजों अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी।
सामने आए 3,693 नए मामलों में से 2,208 मामले सिर्फ बेंगलुरु शहरी से हैं।
यह भी पढ़े | गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगे आरोप झूठ, उन्हें बदनाम करने की कोशिश: बीजेपी.
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 17 जुलाई की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 55,115 हो गयी है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 1,147 है जबकि 20,757 लोग बीमारी से उबर गए हैं।
इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी 33,205 लोग वायरस से संक्रमित हैं जिनमें 32,637 मरीज कोविड अस्पतालों में पृथक-वास में हैं वहीं 568 मरीज आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) में हैं।
बुलेटिन के अनुसार 115 मृतकों में से 75 बेंगलुरु शहर से हैं जबकि धारवाड़ में आठ, मैसूरु में सात और बेलगावी में चार मरीजों की मौत हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)