देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 3,680 नये मामले सामने आये, 64 मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,680 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,30,261 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी।

चेन्नई, 10 जुलाई तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,680 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,30,261 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि 64 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,829 हो गई।

यह भी पढ़े | India-China Face-off: लद्दाख के तीन इलाकों से हटी चीन की सेना, एलएसी पर तनाव कम करने के लिए आज फिर हुई वार्ता.

ठीक होने वालों मरीजों की संख्या में आज बढ़ोतरी देखी गई क्योंकि 4,163 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

इसके साथ ही अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 82,324 हो गई।

यह भी पढ़े | दिल्ली के AIIMS अस्पताल की 10वीं मंजिल से 25 वर्षीय डॉक्टर ने लगाई छलांग, हालत नाजुक.

बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या 46,105 है।

शुक्रवार को कुल 37,309 नमूनों की राज्य में 101 जांच इकाइयों में कोविड-19 के लिए जांच की गई। इसके साथ ही आज तब जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 15,29,092 हो गई है।

चेन्नई में कोविड-19 के सामने आने वाले मामलों की संख्या में कमी का रुख जारी है क्योंकि वहां 1,205 नये मामले सामने आये।

.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\