नयी दिल्ली, 14 जनवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 340 नये मामले सामने आये तथा चार संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि, इस महामारी से होने वाली मृत्यु की प्रतिदिन की दर कई महीनों के बाद दहाई की संख्या से घट कर इकाई पर आई है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर घट कर 0.48 प्रतिशत रह गई है। वहीं, जनवरी में यह 11 वां मौका है, जब प्रतिदिन के नये मामलों की संख्या 500 से कम है।
उन्होंने बताया कि शहर में अब तक 6.31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए, जबकि चार और मरीजों की मौत होने जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 10,722 हो गई।
बुधवार को कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में अभी कोविड-19 के 2,937 मरीज उपचाराधीन हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को की गई 71,325 नमूनों की जांच में 340 नये मामलों की पुष्टि हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)