महाराष्ट्र से जम्मू कश्मीर के 3,300 निवासियों को भेजा गया घर, 1,200 छात्र भी शामिल
प्रवासी मजदुर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 24 मई:  महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1,200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के करीब 3,300 निवासी पिछले 10 दिनों में चार श्रमिक विशेष ट्रेनों से अपने गृह राज्य लौट चुके हैं. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फंसे हुए निवासियों को निकालने के लिए किसी प्रदेश द्वारा व्यवस्था की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की यह सर्वाधिक संख्या है.

प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, "200 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 600 लोग शनिवार शाम को जम्मू कश्मीर के निवासियों के लिए चौथी और आखिरी श्रमिक विशेष ट्रेन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल से उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए. इनमें से ज्यादातर मुंबई शहर और मुंबई उपनगर में फंसे हुए थे." उन्होंने बताया कि इन फंसे हुए लोगों में मरीज, व्यापारी, हस्तशिल्प विक्रेता, मजदूर और बैंकों तथा सरकारी सेक्टरों एवं निजी कंपनियों के कर्मचारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार स्कूलों को 15 जून से दोबारा खोलने की बना रही है योजना, शिफ्ट में चल सकती हैं क्लासेस

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के निवासी भी सवार थे जो मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में फंसे हुए थे. प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के करीब 30 लोग और उनके साथ आए परिजन मार्च में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से मुंबई में फंसे थे. उनमें से लगभग सभी को भेज दिया गया है. केवल एक दंपत्ति इलाज के लिए रुका हुआ है.

अधिकारी ने बताया कि 100 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 700 निवासी 22 मई को एक श्रमिक विशेष ट्रेन में नवी मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए रवाना हुए थे. इस ट्रेन में जम्मू कश्मीर के वे निवासी सवार थे जो नवी मुंबई, रायगढ़ तथा महाराष्ट्र के अन्य जिलों में फंसे हुए थे. इससे पहले 500 छात्रों समेत जम्मू कश्मीर के करीब 1,000 निवासियों को 19 मई को श्रमिक विशेष ट्रेन से भेजा गया था जबकि 400 छात्रों समेत अन्य 1,000 निवसियों को 14 मई को नागपुर से घर भेजा गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)