विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोविड-19 के 327 नये मामले सामने आये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सिंगापुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 327 नये मामले सामने आये जिसमें से नौ मामले सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने के हैं जबकि बाकी डोरमेटरी में रहने वाले विदेशी कामगारों के हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

सिंगापुर, 17 जुलाई सिंगापुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 327 नये मामले सामने आये जिसमें से नौ मामले सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने के हैं जबकि बाकी डोरमेटरी में रहने वाले विदेशी कामगारों के हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय ने बताया कि सामुदायिक संक्रमण के नौ मामलों में से छह मामले मूल रूप से सिंगापुर के नागरिकों के हैं अथवा स्थायी निवासियों (विदेशी) के हैं, जबकि तीन विदेशियों के हैं जो कामकाजी वीजा पर यहां आए हुए हैं।

यह भी पढ़े | संयुक्त अरब अमीरात के मंगलयान का अब सोमवार को होगा प्रक्षेपण.

शुक्रवार की स्थिति के अनुसार सिंगापुर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 47,453 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 27 है।

मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार की स्थिति के अनुसार ऐसे व्यक्तियों के 146 मामले हैं जो अभी भी अस्पताल में हैं। इनमें से अधिकतर की स्थिति स्थिर है या उनमें सुधार हो रहा है और कोई भी आईसीयू में नहीं है।

यह भी पढ़े | ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार, 76 हजार संक्रमितों की हुई मौत.

मंत्रालय ने कहा कि कुल 43,256 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि 3,697 व्यक्तियों को हल्के लक्षणों के लिए सामुदायिक इकाइयों में पृथक रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है।

इस बीच राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) और ए स्टार्स सिंगापुर इम्यूनोलॉजी नेटवर्क ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह पाया गया है कि संक्रमण के दौरान बनने वाले एंटीबॉडी वायरस के कई हिस्सों से जुड़े होते हैं, लेकिन केवल कुछ ही एंटीबॉडी ही इसे खत्म करने में सक्षम हैं या या संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\