ताजा खबरें | बंगाल की चार लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, सात मई पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे 32.82 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है। इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर में सबसे अधिक 33.81 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मालदा दक्षिण में 33.09 प्रतिशत, मुर्शिदाबाद में 32.72 प्रतिशत और मालदा उत्तर में 31.73 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। वहां पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.39 प्रतिशत मतदान हुआ।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष अभी तक 298 शिकायतें दर्ज की गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने उनमें से 42 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। अन्य शिकायतों पर गौर कर रहे हैं। हमारे अधिकारी (चुनाव) प्रक्रिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’’

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के 13,600 कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 टुकड़ियां तैनात की हैं।

शुभम निहारिका

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)