सिंगापुर में कोविड-19 के 305 नये मामले सामने आये
मंत्रालय ने अपने दैनिक कोरोना अपडेट में कहा है कि सोमवार को सामने आये नये मामलों में बड़ी संख्या में वे विदेशी लोग हैं जो यहां वर्क परमिट पर आये हैं और डॉर्मिटरी में रहते हैं ।
सिंगापुर, 18 मई सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 305 नये मामले सामने आये जिससे देश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 28 हजार 343 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है ।
मंत्रालय ने अपने दैनिक कोरोना अपडेट में कहा है कि सोमवार को सामने आये नये मामलों में बड़ी संख्या में वे विदेशी लोग हैं जो यहां वर्क परमिट पर आये हैं और डॉर्मिटरी में रहते हैं ।
मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आये हैं, उनमें से दो सिंगापुर के नागरिक या यहां के स्थायी निवासी हैं ।
रविवार तक सिंगापुर में कोविड—19 के 1210 मरीज अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं और 17 हजार 466 को पृथक-वास में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम संख्या में जांच होने के कारण आज यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कम मामले सामने आये हैं ।
मंत्रालय ने बताया है कि 9,340 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी गयी है जबकि इस वायरस के कारण अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्ट्रेट्स टाइम की खबर के अनुसार, डॉर्मिटरी में रह रहे तीन लाख 23 हजार प्रवासी श्रमिकों में से 25 हजार 782 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)