मुंबई, 3 जुलाई : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 2971 नए मामले आए तथा पांच और मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्य में नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 79,82,334 और मृतक संख्या 1,47,934 हो गई है. शुक्रवार को कोविड-19 के 3249 नए मामले आए थे और चार लोगों की मौत हुई थी.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी 23,447 उपचाराधीन मरीज हैं. अब तक 78,10,953 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 97.85 प्रतिशत है. शुक्रवार शाम से कुल 38,159 नमूनों की जांच की गई. यह भी पढ़ें : Maharashtra: सांगली में नौ लोगों की हत्या के मामले में काला जादू अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 811 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ मुंबई में संक्रमितों की संख्या 11,14,281 और मृतक संख्या 19,614 हो गई है. फिलहाल 8610 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1909 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.