देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2949 नए मामले सामने आए, 4610 लोग ठीक हुए, 60 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2949 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 हो गई है, जबकि 4600 से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 14 दिसंबर महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2949 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,365 हो गई है, जबकि 4600 से अधिक रोगी संक्रमण से उबर चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने एक बयान में कहा कि एक दिन में 60 लोगों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,269 हो गई है।

यह भी पढ़े | केरल में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन वितरण पर दिए बयान पर सीएम विजयन पिनराई से चुनाव आयोग ने मांगा जवाब: 14 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि 4610 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक 17,61,615 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में एक दिन में सर्वाधिक नए मामले मुंबई में 477 दर्ज किए गए, जबकि नागपुर निगम क्षेत्र में संक्रमण के 242 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बताया पनौती, कहा- उसका तो खुद का टेंट उड़ गया है.

बयान में बताया गया कि पुणे में 216 नये मामले दर्ज किए गए।

सोमवार को हुई कुल मौतों में से सात मुंबई महानगर में, नासिक और नागपुर शहरों में क्रमश: छह और पांच व्यक्तियों की मौत शामिल है।

कुल नये मामलों में मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में 925 मामले आए। मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में अभी तक 6,49,847 मामले आए हैं और 18,738 लोगों की मौत हुई है।

देश की वित्तीय राजधानी में अभी तक संक्रमण के 2,91,113 मामले आए हैं और 10,984 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.54 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.56 फीसदी है।

राज्य में वर्तमान में कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 72,383 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\