Jharkhand Panchayat Elections 2022: पंचायत चुनावों के द्वितीय चरण के लिए 16 जिलों में 29347 नामांकन
मतदाता (photo Credit : Twitter)

रांची, 30 अप्रैल : झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29,347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिसके लिए 19 मई को मतदान कराया जायेगा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है.

उन्होंने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर राज्य में पंचायत चुनावों के लिए अब तक कुल 68 हजार 860 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | भारतीय मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर रही है भाजपा: ओवैसी

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी और अब तीसरे चरण के लिए नामांकन का कार्य जोरों से चल रहा है तथा आज से चौथे चरण के लिए भी नामांकन शुरू हो गया.