अरुणाचल प्रदेश में COVID-19 के 29 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 491

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 491 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नामसाई जिले में 14, लेपा राडा में दो, निचले सियांग में एक और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 12 मामले सामने आए.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

ईटानगर, 16 जुलाई: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 (Covid-19) के 29 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 491 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नामसाई जिले में 14, लेपा राडा में दो, निचले सियांग में एक और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में 12 मामले सामने आए. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने कहा, "कैपिटल कॉम्लेक्स में 12 में से 11 मामले क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सामने आए. वहीं एक व्यक्ति पृथक केन्द्र में संक्रमित पाया गया."

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संक्रमित पाए गए 11 लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान जारी है. जम्पा ने बताया कि तीनों जिलों में संक्रमित पाए गए सभी लोग हाल ही में अन्य राज्यों से वापस लौटै थे और पृथक केन्द्रों में ही थे.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर हुए 257,914, अबतक 5 हजार 426 संक्रमितों की हुई मौत

उन्होंने कहा कि इनमें से एक के अलावा किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था और सभी कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं. अरुणाचल प्रदेश में अभी 335 लोगों का इलाज जारी है, जबकि 153 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और तीन लोगों की इससे जान गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\