देश की खबरें | झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 426 हुए
जियो

रांची, 26 मई झारखंड में लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने का क्रम जारी है और पिछले चौबीस घंटे में कुल 29 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 426 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की आज जारी कोरोना वायरस रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल मामले बढ़कर 426 हो गए।

यह भी पढ़े | Fact Check: क्या सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की मिली अनुमति? गृह मंत्रालय ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा- देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद.

कल देर शाम तक राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 397 बतायी गयी थी। हालांकि देर रात 11 अन्य संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 408 तक पहुंच गयी थी।

आज देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 426 संक्रमितों में से 252 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। आज संक्रमित पाये गये लोगों में भी अधिकतर प्रवासी मजदूर हैं।

यह भी पढ़े | गेहूं खरीदी घोटाले में दोषी पाए जाने पर कमल नाथ भी जेल जाएंगे: कृषि मंत्री कमल पटेल.

राज्य के 426 संक्रमितों में से अब तक 175 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 247 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

आज सरकारी प्रयोगशालाओं में कुल 1662 नमूनों की जांच हुई जिनमें 14 संक्रमित पाये गये। निजी प्रयोगशालाओं में 238 नमूनों की जांच में चार लोग संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)