पणजी, 22 फरवरी गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 54,591 हो गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 से 787 मरीजों की मौत हो चुकी है और 53,340 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में राज्य में 464 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)