COVID-19 Update: ओडिशा में कोविड-19 के 2,870 मामले, 42 और मरीजों की मौत
कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 4 जुलाई : ओडिशा में रविवार को कोविड-19 (COVID-19) के 2,870 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,21,896 हो गई है जबकि 42 और मरीजों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,196 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब 30,227 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और अब तक 8,87,420 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं जिनमें से 3,158 शनिवार से अब तक ठीक हुए हैं. केवल तीन जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,500 है और उन्हें ‘रेड जोन’ में वर्गीकृत किया है. ये जिले हैं खुर्दा (5,144), कटक (4,387) और बालासोर (3,000). पश्चिमी हिस्से में स्थित देवगढ़ में सबसे कम 41 मामले सामने आए.

उन्होंने बताया कि सभी 30 जिलों से सामने आए नये मामलों में से, 1,652 पृथक वास केंद्रों में हैं और बाकी सब स्थानीय संक्रमितों के संपर्क में आए मामले हैं. कटक जिले में सर्वाधिक 440 नये मामले दर्ज किए गए. इसके बाद खुर्दा में 384, बालासोर में 240, जाजपुर में 191, मयूरभंज में 164, केंद्रपाड़ा में 157, भद्रक में 128, जगतसिंहपुर में 112 और नयागढ़ में 105 मामले दर्ज किए गए. अधिकारी ने बताया कि जिन जिलों में 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं वे तटीय क्षेत्र में हैं जबकि महामारी की स्थिति ओडिशा के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में सुधरी है. यह भी पढ़ें : संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय व्यक्ति और उसके सहयोगियों का लगा दो करोड़ दिरहम का ‘जैकपॉट’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, “अस्पताल में इलाज के दौरान 42 मरीजों की मौत की दुखद सूचना है.” एक दिन में हुई इन मौतों में से आठ मरीज खुर्दा जिले में, पांच बारगढ़ में और चार सुंदरगढ़ के थे. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 139 करोड़ नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 6.56 प्रतिशत है.