देश की खबरें | गोवा में कोविड-19 के 2,804 नए मामले आए, 50 मौतें हुईं; 2,367 लोग ठीक हुए

पणजी, 10 मई गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,804 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,21,650 हो गई, जबकि संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 1,729 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दिन में 2,367 मरीज बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 87,659 हो गई।

गोवा में अब 32,262 रोगियों का उपचार चल रहा है।

इस बीच, तेलंगाना में कोविड-19 के 4,826 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले पांच लाख से अधिक हो गए जबकि बीमारी से 35 और लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,771 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 723 मामले आए, उसके बाद रंगारेड्डी में 324 और मेडचल मल्कजगिरी में 305 मामले आए।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 62,797 है।

राज्य में संक्रमण के कुल मामले 5,02,187 हो गए, जबकि 7,754 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,36,619 हो गई।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 3,614 और लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,20,546 हो गए, जबकि 56 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,782 हो

अधिकारियों ने बतायाकि जम्मू-कश्मीर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,951 तक पहुंच गई, जबकि 1,67,813 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)