तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के दो हजार 751 नए मामले आए सामनें, 9 संक्रमितों की हुई मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,751 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,20,166 हो गए हैं वहीं नौ लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 808 हो गई है. राज्य में नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है जिसमें 28 अगस्त को 62,300 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 12,66,643 नमूनों की जांच की गई है.

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

हैदराबाद, 29 अगस्त: तेलंगाना में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक दिन में 2,751 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,20,166 हो गए हैं वहीं नौ लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या 808 हो गई है. राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि 28 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकडों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) में 432 नए मामले सामने आए.

उसके बाद करीमनगर में 192, रंगारेड्डी में 185, नलगोंडा में 147, खम्मम में 132, मेडचाल मल्काजगिरि में 128, निज़ामाबाद में 113, सूर्यापेट में 111 और वारंगल शहरी जिलों में 101 नए मामले सामने आए. राज्य में नमूनों की जांच तेजी से की जा रही है जिसमें 28 अगस्त को 62,300 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 12,66,643 नमूनों की जांच की गई है.

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat Tests Positive For COVID19: गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.67 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.81 प्रतिशत है. संक्रमण से राज्य में अब तक 89,359 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 30,008 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 74.3 प्रतिशत है, जबकि देश में यह 76.49 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Corona virus infection in Telangana Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus Greater Hyderabad Municipal Corporation live breaking news headlines Lockdown Novel Social Distancing telangana ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण तेलंगाना वायरस मामले नोवेल कोरोना वायरस भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\