देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आए, नौ और लोगों की मौत हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 21 सितंबर पुडुचेरी में सोमवार को कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 23,191 पहुंच गए।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटों में तीन महिलाओं सहित नौ और लोगों ने वायरल संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | Earn Money by Keeping Gold in Bank: घर में रखे सोने से ऐसे करें कमाई, गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम से मिलेगा फायदा.

उन्होंने बताया कि 3,783 नमूनों की जांच की गई, जिनमें संक्रमण के 273 नये मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 23,191 है।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out in Exchange Building: मुंबई के एक्सचेंज ब‍िल्ड‍िंग में लगी आग, यहीं है NCB का ऑफिस.

मंत्री ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 1,40,107 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राव ने कहा कि सोमवार को मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 77.9 प्रतिशत दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 509 मरीज ठीक गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

राव ने कहा कि अब तक कुल 23,191 मामले आ चुके हैं जबकि 4,659 मरीजों का इलाज चल रहा है और 18,065 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 467 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाई गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)