देश की खबरें | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,706 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,706 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमण घटकर चार प्रतिशत से नीचे चली गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: भारत बंद में शामिल नहीं होगा RSS से जुड़ा भारतीय किसान संघ.

बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत, शुक्रवार को यह 4.78 प्रतिशत और शनिवार को 4.2 प्रतिशत थी।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 से 69 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 9,643 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | असम में कोरोना के 97 नए मामले, 84 मरीज हुए ठीक: 6 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा,“ मुझे खुशी है कि संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर होती दिख रही है। दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी है।”

सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अभी 24,693 मरीज उपचाराधीन हैं।

संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,92,250 हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)