झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 397 हुई
स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 27 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 397 तक पहुंच गयी है। कल देर शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 बतायी गयी थी।
रांची, 25 मई झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 397 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 27 नये मामले आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 397 तक पहुंच गयी है। कल देर शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 370 बतायी गयी थी।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 397 संक्रमितों में से 222 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। आज संक्रमित पाये गये लोगों में भी अधिकतर सिर्फ प्रवासी मजदूर थे।
राज्य के 397 संक्रमितों में से 148 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं
जबकि चार की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 226 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
आज सरकारी प्रयोगशालाओं में 1369 नमूनों की जांच हुई जिनमें 27 संक्रमित पाये गये। निजी प्रयोगशालाओं में 255 नमूनों की जांच में कोई संक्रमित नहीं पाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)