देश की खबरें | पंजाब में बृहस्पतिवार को खेतों में आग लगाने के 2,666 मामले, हरियाणा के चरखी दादरी में एक्यूआई 458
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में बृहस्पतिवार को संगरूर जिले में खेत में आग के 2,666 के मामले सामने आए, जिसमें सबसे अधिक पराली जलाने के मामले देखे गए।
चंडीगढ़, तीन नवंबर पंजाब में बृहस्पतिवार को संगरूर जिले में खेत में आग के 2,666 के मामले सामने आए, जिसमें सबसे अधिक पराली जलाने के मामले देखे गए।
लुधियाना स्थित पंजाब सुदूर संवेदी केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, खेतों में आग के मामलों की ताजा संख्या के साथ, 15 सितंबर से तीन नवंबर के दौरान आग के कुल मामले बढ़कर 24,146 हो गए।
राज्य ने 2020 और 2021 में इसी अवधि के दौरान पराली जलाने के क्रमशः 39,178 और 20,433 घटनाओं की सूचना दी थी।
बृहस्पतिवार को खेतों में आग लगाने के सामने आए कुल 2,666 मामलों में से, संगरूर में सबसे अधिक 452 मामले सामने आए, इसके बाद बठिंडा में 336, फिरोजपुर में 269, बरनाला में 254, मानसा में 205, मोगा में 180 और पटियाला में 168 मामले हैं।
इस बीच, हरियाणा में कई स्थानों पर आज शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब', 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में वायु गुणवत्ता 'मध्यम', 'खराब' और 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा के चरखी दादरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 458 दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)