दिल्ली में सामने आए COVID-19 के 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत, पाबंदियों में और ढील

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सात अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस के सबसे कम 255 नये मामले सामने आये और 23 मरीजों की मौत हो गयी. इस बीच, दिल्ली सरकार ने 14 जून से रेस्तरांओं एवं साप्ताहिक बाजारों पर से पाबंदियां आंशिक रूप से हटाने की घोषणा की.

कोरोना वायरस (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 जून: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को सात अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस के सबसे कम 255 नये मामले सामने आये और 23 मरीजों की मौत हो गयी. इस बीच, दिल्ली सरकार ने 14 जून से रेस्तरांओं एवं साप्ताहिक बाजारों पर से पाबंदियां आंशिक रूप से हटाने की घोषणा की. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, रविवार को यहां कोविड-19 की संक्रमण दर 0.35 फीसद रही. शहर में कोविड-19 के अबतक 14,31,139 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 24,823 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 14 लाख से अधिक मरीज ठीक हो गये.

दिल्ली में शनिवार को नौ मार्च के बाद से सबसे कम 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नये मामले सामने आये थे. शहर में इस संक्रमण से शनिवार को 28, शुक्रवार को 24, बृहस्पतिवार को 44 और बुधवार को 36 लोगों की जान चली गई थी. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से शनिवार एवं शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.3, बृहस्पतिवार को 0.4 एवं बुधवार को 0.5 फीसद रही. दिल्ली में अप्रैल में संक्रमण दर 36 फीसद पर पहुंच गयी थी, जो अब एक प्रतिशत के नीचे आ गयी है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | नई योजना के तहत बिना राशन कार्ड वाले साढ़े चार लाख लोगों को मिला खाद्यान्न : दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने 14 जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने और हर जोन में केवल एक साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी. अधिकारियों ने बताया कि 19 अप्रैल से ही बंद सैलून, ब्यूटी पार्लर और नाई की दुकानें भी सोमवार से खुलेंगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के अनुसार यहां स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जीम, स्पा, योग संस्थान, स्वीमिंग पुल, ऑडिटोरियम, शादीघर, वाटर पार्क एवं सार्वजनिक स्थान एवं उद्यान 21 जून सुबह पांच बजे तक बंद रहेंगे.

दिल्ली देश में आयी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में थी और इस लहर के दौरान बड़ी संख्या में रोजाना मामले सामने आये, ऑक्सीजन की आपूर्ति घट गयी और लोगों की परेशानियां कई गुणा बढ़ गयी. उन्नीस अप्रैल से यहां कोविड-19 के रोजाना मामले और इस संक्रमण से मौतें लगातार तेजी से बढ़ती रहीं और 20 अप्रैल को रोजाना मामले 28000 के पार चले गये और 277 मौतें हुई. गत 22 अप्रैल को 306 और तीन मई को 445 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवायी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका

पिछले कई दिनों से रोजाना मामले एवं संक्रमण दर घट रही है। शनिवार को यहां 72,751 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच की गयी थी. शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 3,466 है. शनिवार को उनकी संख्या 3,610 थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\