देश की खबरें | आईआईटी मद्रास के 25, आईआईटी गुवाहाटी के पांच छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्लेसमेंट अभियान 2022 में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिले ऑफर में वृद्धि हुई है। कई छात्रों को एक करोड़ रुपये सालाना से अधिक का पैकेज मिला है।

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्लेसमेंट अभियान 2022 में छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मिले ऑफर में वृद्धि हुई है। कई छात्रों को एक करोड़ रुपये सालाना से अधिक का पैकेज मिला है।

आईआईटी-मद्रास के कम से कम 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से अधिक का ऑफर दिया गया है। इसके अलावा इस साल संस्थान की प्लेसमेंट की दर भी सबसे अधिक रही है। पिछले साल नौकरी पाने वाले छात्रों की संख्या 407 रही थी, जो इस साल 10 प्रतिशत अधिक रही।

आईआईटी मद्रास में छात्र अकादमिक मामलों के सचिव टी.बी. रामकमल ने कहा, “छात्रों और नियोक्ताओं दोनों के लिए व्यक्तिगत मोड में दोबारा आयोजित प्लेसमेंट सत्र अच्छा रहा। हम उम्मीद करते हैं कि नयी हाइब्रिड व्यवस्था छात्र-नियोक्ता संपर्क को और बेहतर बनाएगी और प्लेसमेंट भी अधिक रहेगी।”

आईआईटी-मद्रास के छात्रों को ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियों में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (14 ऑफर), बजाज ऑटो लिमिटेड और चेतक टेक लिमिटेड (10 ऑफर), क्वालकॉम (8 ऑफर), जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (9 ऑफर), प्रॉक्टर एंड गैंबल (7 ऑफर), मॉर्गन स्टेनली (6 ऑफर), ग्रेविटॉन (6 ऑफर), मैकिन्से एंड कंपनी (5 ऑफर) और कोहेसिटी (5 ऑफर) शामिल हैं।

आईआईटी गुवाहाटी ने भी शुक्रवार को अपनी प्लेसमेंट शुरू की। आईआईटी गुवाहाटी में पहले दिन 84 कंपनियों ने कुल 290 ऑफर दिए। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, यूएक्स डिजाइनर, वीएलएसआई, वाहन इंजीनियरिंग, विश्लेषक, उत्पाद डिजाइनिंग में ये ऑफर दिए गए हैं।

संस्थान में ऑफ़र देने वाली शीर्ष कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टैक्सास इन्स्ट्रूमेंट्स, गूगल, उबर, क्वालकॉम, सी-डॉट, एनफेज एनर्जी, ओरेकल, न्यूटैनिक्स, थॉटस्पॉट एमटीएस-2, स्क्वायरप्वॉइन्ट एसडीई/क्वान्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस, जेपी मॉर्गन चेज़, बजाज, रिपलिंग, टिब्रा, कोहेसिटी, स्प्रिंकलर प्लेटफॉर्म+प्रोडक्ट शामिल हैं।

आईआईटी गुवाहाटी के कम से कम पांच छात्रों को अब तक एक करोड़ रुपये के पैकेज के ऑफर मिल चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\