चंडीगढ़, 16 फरवरी पंजाब में मंगलवार को कोविड-19 के 248 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,76,767 हो गए, जबकि बीमारी के कारण पांच और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,712 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 रोगियों का उपचार चल रहा है।
ताजा मामलों में, लुधियाना से 46, एसबीएस नगर से 43 और जालंधर से 38 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में 198 और कोविड-19 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,68,654 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि छह गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि 81 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
राज्य में अब तक कुल 47,55,811 नमूनों की जांच हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)