देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 245 नए मामले, तीन लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में कोविड-19 के 245 नए मामले आये हैं जो लगातार दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मामला है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,560 हो गयी है जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गयी है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।
लेह, पांच मई लद्दाख में कोविड-19 के 245 नए मामले आये हैं जो लगातार दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मामला है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,560 हो गयी है जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गयी है। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 199 लेह से हैं और 46 करगिल से हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 1,374 हो गयी है जिसमें लेह जिला में 1,197 और करगिल जिला में 177 मरीजों का इलाज चल रहा है।
लद्दाख में इस साल लगातार दूसरी बार एक दिन में सर्वाधिक मामला है। 18 अप्रैल को लद्दाख में 362 नए मामले दर्ज किये गये थे जो एक दिन में सर्वाधिक मामला था।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 14,560 मामले हैं जिसमें लेह से 12,070 और करगिल से 2,490 मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में मृतक संख्या बढ़कर 151 हो गयी है। लेह में संक्रमण से 107 लोगों की मौत हुई है और करगिल जिला में 44 लोगों ने दम तोड़ा है।
अधिकारियों ने बताया कि लेह में 137 और करगिल में 14 मरीजों के ठीक होने के साथ कुल 151 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13,035 हो गयी है, जो कुल मामलों का 90 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)