ईटानगर, 20 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में 238 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामले मंगलवार को बढ़कर 13,643 हो गए। नये मरीजों में सेना के 10 जवान और चार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 40 नए मामले सामने आए, उसके बाद लोहित में 39 और पूर्वी सियांग में 32 मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | रंग लाई CM योगी की मेहनत, उत्तर प्रदेश 2019 में देश में शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में उभरा.
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने कहा कि 228 और लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 79.01 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कोविड-19 के 2,833 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10,780 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और 30 मरीज संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 2,96,135 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें सोमवार को हुई 2,941 जांच शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)