भुवनेश्वर, 26 मार्च ओडिशा में कोविड-19 के 234 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,694 हो गई।
राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने धार्मिक त्योहारों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।
राज्य में 22 मार्च से वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1919 ही बनी हुई है। इनके अलावा कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है।
ओडिशा में अभी 1,313 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,36,409 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, ओडिशा के मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी करते हुए कहा, ‘‘ आम जनता के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 'गुड फ्राइडे', 'ईस्टर', 'पान संक्रांति', 'झामु जात्रा', ‘डंडा जात्रा‘ और ‘श्रीरण नवमी’ जैसे त्योहारों पर राज्य में लोगों के सार्वजनिक तौर पर एकत्रित होने की अनुमति नहीं है।’’
वहीं, कोविड-19 दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने के मामले में कटक में एक शॉपिंग मॉल और एक कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)