रायपुर, 22 जुलाई छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 230 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5968 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 116 मरीजों को इलाज बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
यह भी पढ़े | कोरोना के राजस्थान में 961 नए मामले, 6 लोगों की मौत: 22 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 230 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर जिले से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर-चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर और रायगढ़ से नौ-नौ, बिलासपुर से सात, गरियाबंद और बस्तर से छह-छह,
नारायणपुर से पांच मामले सामने आए। बेमेतरा और महासमुंद से तीन-तीन, राजनांदगांव, बालोद, कोण्डागांव से दो-दो मामले सामने आए। सुरजपुर, सरगुजा और जशपुर से एक-एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई । मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस का कहर: भोपाल में गुरुवार रात 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन.
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 36 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी जवान जिले के पृथक-वास केंद्र में थे।
वहीं कांकेर जिले में भी सीमा सुरक्षा बल के 14 जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी जवान देश के अलग अलग राज्यों से छुट्टी बिताने के बाद यहां लौटे थे तथा उन्हें पृथक-वास केंद्र में ठहराया गया था।
सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 2,60,227 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में 4230 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई और 1709 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य के इस वायरस से 29 लोगों की मृत्यु हुई है।
छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
राज्य में अब तक रायपुर जिले से सबसे अधिक 1384 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं बिलासपुर जिले में 469, राजनांदगांव में 455, जांजगीर-चांपा में 377, कोरबा में 364, दुर्ग में 358, बलौदाबाजार में 310, जशपुर में 212, सुरगुजा में 182, रायगढ़ में 175, बलरामपुर में 173, कांकेर में 163, नारायणपुर में 150, मुंगेली में 147, कबीरधाम में 136, बेमेतरा में 112, बस्तर में 108 और महासमुंद में 104 मामले आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)