नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
दिल्ली में अब तक अक्टूबर में संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई हैं। पिछले महीने, महामारी से पांच लोगों की मौत हुई थी।
आंकड़ों के अनुसार नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,39,218 हो गई है। इनमें से 14.13 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 25,089 है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले दिन 38,889 आरटी-पीसीआर जांच सहित 46,843 नमूनों की जांच की। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 369 हैं, जिनमें से 102 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या 102 है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29, शनिवार को 30 और शुक्रवार को 39 मामले दर्ज किये गये थे।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अब तक दिल्ली में टीके की 1.91 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। लगभग 66 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)