देश की खबरें | उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 2267 नए मरीज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2267 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 12 नवंबर उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2267 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 2267 नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े | Anurag Thakur Attacks Rahul Gandhi: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कसा तंज, बोले पहले अपनी पार्टी पर ध्यान दें.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 5,05,426 मरीज हो चुके हैं, जिनमें से 4,75,175 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 94 से ज्यादा हो चुका है। वही पॉजिटिविटी रेट करीब 1.3% है।

कुमार ने बताया कि राज्य में इस वक्त 22,949 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Diwali 2020: कोरोना संकट के बीच हलवाइयों ने बनाई इम्यूनिटी बूस्टर मिठाई, त्योहारी सीजन में बढ़ी मांग.

उन्होंने कहा कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में संक्रमण के मामलों में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है जो चिंता का विषय है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों में सर्विलांस, सैंपलिंग और टेस्टिंग पर काफी ध्यान देने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि यह संतोषजनक है कि पूरे देश में उत्तरप्रदेश अब भी ग्रीन कैटेगरी में है। हमारी कुल पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत से कम है और कई राज्यों में यह 17-18% तक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\