देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,242 नए मामले सामने आए, 19 और रोगियों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5.53 लाख से अधिक हो गई। वैसे रविवार को रोजाना के मामले घटे हैं।

Corona

हैदराबाद, 23 मई तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5.53 लाख से अधिक हो गई। वैसे रविवार को रोजाना के मामले घटे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इसके अलावा 19 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 3,125 तक पहुंच गई है।

विभाग के अनुसार सबसे अधिक 343 नये मामले बृहत हैदराबाद नगर निगम से आये जबकि रंगारेड्डी और करीमनगर में क्रमश: 174 एवं 165 नये रोगियों का पता चला।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगी 40,489 हैं। रविवार को 4,693 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,09,663 हो गई है।

राज्य में अब तक इस महामारी के 5,53,277 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को 42000 से अधिक जांच करायी गयीं और अबतक 1.45 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ हेाने की दर 92.11 फीसद और मृत्युदर 0.56 फीसद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\