ठाणे, 5 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,190 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,77,177 हो गई.एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए.
उन्होंने बताया कि महामारी से 52 और मरीजों की मौत होने के कारण मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7,780 हो गई. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Corona Vaccine Update: वैक्सीन के बिना कैसे हल होगा वैश्विक कोरोना संकट?
जिला प्रशासन ने स्वस्थ होने वाले और उपचाराधीन मरीजों के बारे में जानकारी मुहैया नहीं कराई है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 90,654 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 1,621 हो गई.